जरूरतमंदों को बांटे डेंचर सेट

मोगा : सिविल अस्पताल में शुक्रवार को सेहत एवं परिवार भलाई विभाग पंजाब के आदेश पर जिले में 31वें फ्री डेंटल सेहत पखवाड़े के समापन पर जरूरतमंद बुजुर्गों को डेंचर सेट बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 06:23 PM (IST)
जरूरतमंदों को बांटे डेंचर सेट
जरूरतमंदों को बांटे डेंचर सेट

संवाद सहयोगी, मोगा : सिविल अस्पताल में शुक्रवार को सेहत एवं परिवार भलाई विभाग पंजाब के आदेश पर जिले में 31वें फ्री डेंटल सेहत पखवाड़े के समापन पर जरूरतमंद बुजुर्गों को डेंचर सेट बांटे गए।

इस मौके पर सिविल सर्जन मोगा डा. अरविंदरपाल ¨सह गिल मुख्य मेहमान के तौर पर उपिस्थत हुए । उन्होंने कहा कि दांतों की देखभाल बहुत जरूरी है, इसलिए शरीर के दूसरे अंगों की तरह समय पर दांतों की जांच करवानी चाहिए। इस मौके जिला डेंटल सेहत अफसर डॉ. कमलदीप कौर माहल ने बुजुर्गों को दांतों की समय-समय चेकअप करवाने की भी प्रेरणा दी। डेंटल अफसर डॉ. माहल ने बताया कि मुंह व दांतों की सेहत संबंधी जानकारी होना जरूरी है। इस मौके पर दस से ज्यादा जरूरतमंदों को दांतों के फ्री सेट दिए गए । इस मौके जिला परिवार एवं भलाई अफसर डा. रूपिन्द्र कौर गिल, एसएमओ डॉ. राजेश अत्री, कृष्णा शर्मा व अमृत शर्मा हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी