शिवसेना की कांफ्रेंस 12 को

मोगा : श्री फतेहगढ़ साहब में राम मंदिर बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रोग्राम की तैयारी शुरू की है। शिवसेना पंजाब के (उत्तर भारत प्रमुख व्यापार सैल अश्वनी चोपड़ा ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब में 12 कांफ्रेंस में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली ने सभी जिलों के शिवसेना के सेवकों को जिम्मेवारी दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 04:00 PM (IST)
शिवसेना की कांफ्रेंस 12 को
शिवसेना की कांफ्रेंस 12 को

संवाद सहयोगी, मोगा : श्री फतेहगढ़ साहब में राम मंदिर बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रोग्राम की तैयारी शुरू की है। शिवसेना पंजाब के (उत्तर भारत प्रमुख व्यापार सैल अश्वनी चोपड़ा ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब में 12 कांफ्रेंस में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली ने सभी जिलों के शिवसेना के सेवकों को जिम्मेवारी दी गई है। जिसमें मोगा से भारी संख्या में शिवसैनिक फतेहगढ़ साहिब में भगवा मार्च के लिए पहुंचेंगे। इस प्रोग्राम में विशेष तौर पर योगेश बातिश राष्ट्रीय उपप्रधान ब¨ठडा से मोगा पहुंचे, पंकज चोपड़ा उपप्रधान पंजाबी युवा मोर्चा, रोहित सूद रेंज प्रमुख फिरोजपुर, व¨रदर सूद जिला चेयरमैन,राम कुमार जिला प्रधान और कई कार्यकर्ता पहुंचे। इस अवसर पर अश्वनी चोपड़ा ने बताया कि संजीव घनौली के निर्देशों के मुताबिक मंदिर नहीं तो वोट नहीं की घोषणा के बाद फतेहगढ़ साहिब में 12 फरवरी को भगवा मार्च व शास्त्र धारण का शिवसेना पंजाब के प्रोग्राम की कड़ी को राज्य भर में करवाने को लेकर बैठकों का दौर शुरू किया गया है। उन्होंने बताया अगर बसंत के दूसरे दिन साधु समाज में साधु ससंद शंकराचार्य रामस्वरूप जीके गवाही में अयोध्या के लिए रवाना हुए तो शिव सेना पंजाब का एक जत्था भारी संख्या में शिव सैनिक अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी