एसडी कॉलेज में लगाया एनएनएस कैंप

ोगा : एसडी कॉलेज फार वूमेन में एनएसएस कैंप के दौरान सरकारी स्कूल चंद नवां के ¨प्रसिपल अवतार करीर ने ज्यादातर बच्चे शिक्षा ग्रहण करने व जॉब हेतु बाहर जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 04:55 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 10:47 PM (IST)
एसडी कॉलेज में लगाया एनएनएस कैंप
एसडी कॉलेज में लगाया एनएनएस कैंप

संवाद सहयोगी, मोगा : एसडी कॉलेज फार वूमेन में एनएसएस कैंप के दौरान सरकारी स्कूल चंद नवां के ¨प्रसिपल अवतार करीर ने ज्यादातर बच्चे शिक्षा ग्रहण करने व जॉब हेतु बाहर जा रहे हैं। उसका यही कारण है कि हमारे बच्चों को शिक्षा अनुकूल जॉब प्रोवाइड नहीं हो रही। कालेज अध्यक्ष अमन ¨सगला ने बताया कि हमें फास्ट फूड से परहेज करना चाहिए। सादा वा पौष्टिक आहार खाना चाहिए। सुबह व सायं सैर करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बड़ रही है। कॉलेज की कार्यकारी ¨प्रसिपल पल¨वदर कौर, प्रो. मंदीप शर्मा, चेयरमैन डॉ. आरसी मित्तल ने छात्राओं को इस कैंप में बढ़चढ़ कर भाग लेने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यक्ष अमन ¨सगला, राधेश ¨सगला, चेयरमैन आरसी मित्तल, राजीव मित्तल, डॉ. बलजीत कौर, नवप्रीत कौर के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी