सिविल अस्पताल में भर्ती मरीज का मोबाइल ले उड़ा चोर

सिविल अस्पताल मोगा में सुविधाओं के अभाव के साथ-साथ सुरक्षा-व्यवस्था भी लचर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 11:52 PM (IST)
सिविल अस्पताल में भर्ती मरीज का मोबाइल ले उड़ा चोर
सिविल अस्पताल में भर्ती मरीज का मोबाइल ले उड़ा चोर

राज कुमार राजू,मोगा

सिविल अस्पताल मोगा में सुविधाओं के अभाव के साथ-साथ सुरक्षा-व्यवस्था भी लचर है। आए दिन अस्पताल में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां आने वाले मरीज व उनके तिमारदार अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। इसका उदाहरण शनिवार को अस्पताल के मेडिसन वार्ड में भर्ती शुगर के मरीज का मोबाइल चोरी होने से मिला। सिविल अस्पताल में भर्ती शुगर के मरीज रिटायर्ड पोस्ट मास्टर तरसेम लाल शर्मा ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से सिविल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के मेडिसिन वार्ड में भर्ती है। शनिवार को एक लंबा सा युवक उसके पास आया। जो खुद को ड्राइवर बता रहा था। उसने बातों ही बातों में उसका मोबाइल गायब कर गया। पहले भी कई लोगों को निशाना बना चुके हैं नशेड़ी

बता दें कि गत वर्षों के दौरान सिविल अस्पताल में नशेड़ियों द्वारा कई मरीजों व उनके रिश्तेदारों को शिकार बनाया जा चुका है। अस्पताल परिसर में खुद को सुरक्षित समझने वाले मरीजों और उनके रिश्तेदारों से लूटपाट व मारपीट के अब तक लगभग एक दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। बेदी नगर निवासी महिला का एक नशेड़ी व्यक्ति ने धक्का देकर पर्स छीन लिया था । डाक्टर भी बन चुके हैं चोरों का शिकार

बता दें कि चोरों ने अस्पताल के डॉक्टरों को भी नहीं छोड़ा ।गत वर्षों अस्पताल के इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे एक डाक्टर का बैग चोरों ने चुरा लिया था, जिसमें उनके जरूरी दस्तावेज थे। वहीं, अस्पताल के पार्किंग परिसर से अब तक करीब 12 वाहन भी चोरी हो चुके हैं।

22 फरवरी को चुराई थी डाक्टर के रूम से एलसीडी

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग से 22 फरवरी 2021 को सायं सवा पांच बजे डाक्टरों के रेस्ट रूम से एक व्यक्ति द्वारा जहां एलसीडी चुराकर चादर में लपेट कर ले जाने के साथ केबल का सेट टाप बाक्स उतारकर शौचालय में फेंक दिया गया था।जिसे चुराई हुई एलसीडी को नशे की पूर्ति के लिए मात्र छह सौ रूपये में बेच दिया था जिसे दूसरी बार चोरी का प्रयास करने आने के दौरान काबू कर लिया गया था। वहीं 22 फरवरी 2021 को ही गांव मानूके गिल के रहने वाले दिलबाग सिंह का आर्थों रोग विशेषज्ञ के कमरे के बाहर जांच करवाने वाले लोगों की भीड़ लगी में से किसी ने दस हजार रूपये की कीमत का मोबाइल गायब कर दिया था।

chat bot
आपका साथी