15 को काला दिन मनाएगी भाकियू: बलवंत

कस्बा धर्मकोट स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में भारतीय किसान यूनियन की बैठक ब्लाक अध्यक्ष रछपाल सिंह भिडर की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:12 AM (IST)
15 को काला दिन मनाएगी भाकियू: बलवंत
15 को काला दिन मनाएगी भाकियू: बलवंत

संवाद सहयोगी, मोगा : कस्बा धर्मकोट स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में भारतीय किसान यूनियन की बैठक ब्लाक अध्यक्ष रछपाल सिंह भिडर की अध्यक्षता में हुई। जिसकी कार्रवाई सीनियर उपाध्यक्ष मोगा जरनैल सिंह बड्डूवाला व उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने चलाई। बैठक दौरान प्रदेश महासचिव बलवंत सिंह ब्रह्मके, प्रचार सचिव सारज सिंह ब्रह्मके विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक दौरान एकत्रित किसानों वे फैसला किया कि भाकियू द्वारा 15 अगस्त को केन्द्र सरकार द्वारा जारी आर्डिनेंसों के खिलाफ काला दिन मनाएगी। इस दिन कोई भी किसान नेता सरकारी समागम में शामिल नहीं होंगे।

भाकियू ने किसानों से अपील की कि वह अपने घरों के ऊपर काले झंडे लहराकर रोष प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा 15 अगस्त को एसडीएम धर्मकोट के दफ्तर आगे रोष प्रदर्शन करके आर्डिनेंसों की कापियां जलाकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर गुरपाल सिंह मैहरों, इकबाल सिंह दातेवाल, बहादुर सिंह, मुख्तयार सिंह, बाज सिंह, भगवंत सिंह, महेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, स्वर्ण सिंह, बलवीर सिंह, जोगा सिंह, अंग्रेज सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी