श्री कृष्णा मंदिर कमेटी ने गणपति महोत्सव के लिए की बैठक

श्री कृष्णा मंदिर कमेटी ने गणपति महोत्सव के लिए की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 11:26 PM (IST)
श्री कृष्णा मंदिर कमेटी ने गणपति महोत्सव के लिए की बैठक
श्री कृष्णा मंदिर कमेटी ने गणपति महोत्सव के लिए की बैठक

संवाद सहयोगी, मोगा : श्री कृष्णा मंदिर कमेटी ने दूसरे श्री गणेश महोत्सव के उपलक्ष में सात दिवसीय पूजन व संकीर्तन 2 से 8 सितंबर रविवार तक श्री कृष्णा मंदिर चौक शेखा में बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। इस संकीर्तन कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पंडित हरिओम की अध्यक्षता में जारी किए गए। इस अवसर पर श्याम सेवा सोसायटी के संस्थापक डॉ. कमल शर्मा ने बताया कि संकीर्तन रोजाना शाम 7 से रात्रि 9 तक होगा। गणपति जी की विसर्जन शोभायात्रा 8 सितंबर को प्रात 10 बजे धूमधाम से निकाली जाएगी। श्री गणपति स्तुति श्याम सेवा सोसायटी के भजन गायकों द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी प्रभु भक्तों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे तथा रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर श्री कृष्णा मंदिर कमेटी के प्रधान संदीप चौधरी, बब्बू चावला, रामचंद्र शर्मा, विद्याभूषण, राम प्रकाश, राज भारती, चंद्रमोहन सहगल, कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा, अरुण पुरी, पवन, कृष्ण कुमार सोनू के अलावा अन्य कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी