बस्ती गोबिदगढ़ में चेरिटेबल लैबोरेटरी का शुभारंभ

मोगा सरबत का भला चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा गत सायं बस्ती गोबिदगढ़ में चेरिटेबल लेबोरेटरी का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 04:16 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 05:44 PM (IST)
बस्ती गोबिदगढ़ में चेरिटेबल लैबोरेटरी का शुभारंभ
बस्ती गोबिदगढ़ में चेरिटेबल लैबोरेटरी का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, मोगा : सरबत का भला चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा गत सायं बस्ती गोबिदगढ़ में चेरिटेबल लेबोरेटरी का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर रूरल एनजीओ. मोगा के अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के कैशियर महेन्द्रपाल लूंबा ने बताया कि उन्होंने बताया कि अब तक ट्रस्ट द्वारा मोगा जिले में 33 जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए सुविधा प्रदान की जा चुकी है। इस मौके पर पूर्व एमपी केवल सिंह, पार्षद गुरप्रीत सिंह सचदेवा, पूर्व डीपीआर.ओ ज्ञान सिंह, परमजोत सिंह खालसा, गुरनाम सिंह, वीपी सेठी, हरजिदर सिंह, सुखचैन सिंह, रंजीत सिंह टक्कर, हरप्रीत खीवा, गुरविदर सिंह गुग्गू, डॉ. कुलदीप सिंह, केवल कृष्ण, कुलविदर सिंह, डॉ. जसवंत सिंह, कर्मजीत घोलियां, मेहर सिंह, रमनप्रीत बराड़, गुरप्रीत दुन्नेके, प्रेम कुमार, अमरीक सिंह आरसन व अन्य मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी