जॉब फेस्ट में 275 विद्यार्थियों को मिली नौकरी

मोगा आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी के द्वारा पंजाब सरकार के साथ मिलकर देश के फार्मेसी छात्रों के लिए ऑनलाइन फार्मा मेगा जॉब फेस्ट-2020 का आयोजन पहली बार किया गया जो बहुत सफल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:17 PM (IST)
जॉब फेस्ट में 275  विद्यार्थियों को मिली नौकरी
जॉब फेस्ट में 275 विद्यार्थियों को मिली नौकरी

संवाद सहयोगी, मोगा

आइएसएफ कॉलेज ऑफ फार्मेसी के द्वारा पंजाब सरकार के साथ मिलकर देश के फार्मेसी छात्रों के लिए ऑनलाइन फार्मा मेगा जॉब फेस्ट-2020 का आयोजन पहली बार किया गया, जो बहुत सफल रहा। आइएसएफ के वाइस प्रिसिपल डॉ. आरके नारंग व प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. वीर विक्रम ने बताया कि इस इस मेगा जॉब फैस्ट में 62 फार्मास्यूटिकल कंपनियों, सात अस्पतालों और एक अंतरराष्ट्रीय अस्पताल ने भाग लिया। इस दौरान 870 डीफार्मा, बीफार्मा, एमफार्मा, फार्माडी के छात्रों ने देशभर से ऑनलाइन भागीदारी की। इस दौरान इंटरव्यू के बाद 275 छात्रों का चयन नौकरियों के लिए हुआ।

डॉ. जीडी गुप्ता ने बताया कि उक्त इंटरव्यू दो दिन में पूरे हुए। ऑनलाइन इंटरव्यू होने के बाद छात्रों, कंपनियों, अस्पतालों के को ऑर्डिनेटर व एचआर टीमों में भारी उत्साह पाया गया। वहीं प्लेसमेंट सेल द्वारा सभी कंपनियों से फीडबैक भी ली गई।

संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने प्लेसमेंट टीम के डॉ. वीर विक्रम, हेमराज, डॉ. भूपेन्द्र कुमार, विश्व प्रभजोत, तानिया बजाज, नवजोत कौर, सिमरन, डॉ. रोहित व तरनप्रीत समेत संस्था के स्टॉफ को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और अधिक उपयोगी व फार्मास्यूटिकल कंपनियों के साथ तालमेल बनाने के लिए इंडस्ट्रीज, इंस्टीट्यूट पर्कनरशिप सेल को मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर पंजाब सरकार के जिला मोगा की प्लेसमेंट अधिकारी सोनिया बाजवा ने चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी