विकास में एनआरआइ का महत्वपूर्ण योगदान:डीसी

डिप्टी कमिशनर -कम -चेयरमैन एनआरआइ सभा मोगा संदीप हंस की तरफ से एनआरआइ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई, जिसमें एनआरआइ भाईयों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में विचार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:44 PM (IST)
विकास में एनआरआइ का महत्वपूर्ण योगदान:डीसी
विकास में एनआरआइ का महत्वपूर्ण योगदान:डीसी

संवाद सहयोगी, मोगा : डिप्टी कमिशनर -कम -चेयरमैन एनआरआइ सभा मोगा संदीप हंस की तरफ से एनआरआइ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई, जिसमें एनआरआइ भाईयों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में विचार किया गया।

डीसी ने कहा कि प्रवासी भाई की ओर से राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। प्रधान जगजीत ¨सह गिल ने बताया कि उनकी तरफ से शहरों, गांवों में अपने स्तर पर काम करवाए जा रहे हैं। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि एनआरआइ लोगों की ओर से अपने स्तर पर करवाए जाते कामों की सूची डिप्टी कमिशनर द़फ्तर में मुहैया करवाई जाए जिससे आम लोगों को शहरों ,गांवों में काम करवाए गए कामों बारे पता लग सके । डिप्टी कमिश्नर ने प्रधान जगजीत ¨सह गिल को ओर एनआरआइ लोगों को भी इस सभा के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया। डिप्टी कमिश्नर ने एनआरआइ की मुश्किलें सुनी और भरोसा दिलाया कि उनको पेश मुश्किलों को पहल के आधार पर निपटाया जाएगा। इस बैठक में एडीसी विकास राजिन्दर बत्रा, सहायक कमिश्नर लाल विश्वास बैंस, एनआरआई सभा के प्रधान जगजीत ¨सह गिल, सीनियर उप प्रधान स्वर्णजीत ¨सह बराड़, सर्बजीत ¨सह सोनी, निर्भय ¨सह बराड़, गुरचरन ¨सह बराड़, करनैल ¨सह बराड़, प्रीतम ¨सह बराड़, जोगिन्द्र ¨सह आदि कार्यकारी समिति के मैंबर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी