हिदू सिख भाईचारे दरार बनाने का प्रयास :शर्मा

वार्ड नंबर 26 की नछत्तर सिंह टीचर कालोनी में वीरवार को दोपहर बाद शिव सेना हिदुस्तान की एक विशेष बैठक फिरोजपुर रेंज प्रमुख राम बचन राय के निवास स्थान पर हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 12:09 AM (IST)
हिदू सिख भाईचारे दरार बनाने का प्रयास :शर्मा
हिदू सिख भाईचारे दरार बनाने का प्रयास :शर्मा

संवाद सहयोगी, मोगा : वार्ड नंबर 26 की नछत्तर सिंह टीचर कालोनी में वीरवार को दोपहर बाद शिव सेना हिदुस्तान की एक विशेष बैठक फिरोजपुर रेंज प्रमुख राम बचन राय के निवास स्थान पर हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण शर्मा विशेष तौर पर पहुंचे। कृष्ण शर्मा ने कहा कि 6 जून को हर वर्ष पार्टी द्वारा राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के आदेशों के अनुसार श्रद्धांजलि समागम करवाया जाता है। इस दौरान 1984 में शहीद हुए सैनिक ,बीएसएफ व मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती है ,लेकिन इस बार कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए पार्टी प्रमुख के आदेश अनुसार जिला प्रशासन को सहयोग देते हुए श्रद्धांजलि समागम को कम से कम लोगों की गिनती में मनाया जाएगा। इस समागम दौरान हर जिले में कार्यकर्ता अपने-अपने नजदीकी मंदिरों में जाकर हम अन्य करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उनकी पार्टी द्वारा समस्त धर्मों का मान सम्मान किया जाता है। वहीं कुछ देश विरोधी ताकते हिदू सिख भाईचारे में दरार डालने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने जगराओ के एक मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ की सख्त शब्दों में निदा करते हुए कहा कि छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ,लेकिन पुलिस प्रशासन उस पर कानूनी कार्रवाई करने से डर रही है। उन्होंने बताया कि अगर पुलिस प्रशासन ने कथित आरोपित पर कार्रवाई नहीं की तो उनके द्वारा संघर्ष किया जाएगा । इस मौके पर उन्होंने मोगा जिला इकाई के समस्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह 6 जून को मंदिर में जाकर श्रद्धांजलि समागम दौरान हम हवन यज्ञ करवाएं । इस मौके पर पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा, पंजाब संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा,ट्रांसपोर्ट सेल प्रमुख मनोज टिकू,लीगल सेल के प्रधान एडवोकेट नितिन घंड,व्यापार सेना के अध्यक्ष गौतम सूद, वरिष्ठ सदस्य दीपक अरोड़ा,महिला सेना के पंजाब उपाध्यक्ष मनदीप शर्मा,मोगा जिला प्रधान अमर कुमार सोनू,शहरी चेयरमैन अखिल कक्कड़,उपाध्यक्ष योगेश बांसल के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी