धर्मकोट में बच्चों को पिलाई पोलियों रोधी की बूंदें

सेहत विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को धर्मकोट के नजदीकी गांव जलालाबाद में बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाई। सेहत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि 350 बच्चों को पोलियो की बूंदे पिला चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 06:36 AM (IST)
धर्मकोट में बच्चों को पिलाई पोलियों रोधी की बूंदें
धर्मकोट में बच्चों को पिलाई पोलियों रोधी की बूंदें

संवाद सूत्र, धर्मकोट : सेहत विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को धर्मकोट के नजदीकी गांव जलालाबाद में बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाई। सेहत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि 350 बच्चों को पोलियो की बूंदे पिला चुके हैं। टीमें अलग-अलग गांवों में जाकर पल्स पोलियो की बूंदें छोटे-छोटे बच्चों को पिलाएंगे। उनका टारगेट यह है कि वह ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोलियो की बूंदे पिलाई इस मौके पर टीम के इंचार्ज परमिदर कुमार, बलराज सिंह ,जगमीत सिंह, राकेश कुमार हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी