बीबीएस आइलेट्स सेंटर के छात्र हरजीत ने हासिल किए सात बैंड

। बीबीएस आइलेट्स एवं इमिग्रेशन सर्विसेज सेंटर के छात्र हरजीत सिंह धालीवाल निवासी गांव तलवंडी भंगेरिया ने आइलेट्स में ओवर आल सात बैंड हासिल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:02 PM (IST)
बीबीएस आइलेट्स सेंटर के छात्र  हरजीत ने हासिल किए सात बैंड
बीबीएस आइलेट्स सेंटर के छात्र हरजीत ने हासिल किए सात बैंड

संवाद सहयोगी, मोगा

बीबीएस आइलेट्स एवं इमिग्रेशन सर्विसेज सेंटर के छात्र हरजीत सिंह धालीवाल निवासी गांव तलवंडी भंगेरिया ने आइलेट्स में ओवर आल सात बैंड हासिल किए हैं। लिसनिग में हरजीत सिंह ने 8.5 बैंड हासिल किए। संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी ने बताया कि संस्था में पढ़ाने वाले अध्यापक बहुत ही मेहनती व तुजुर्बेकार हैं। आइलेट्स सेंटर व पीटीई की क्लास रूम एयर कंडीशन हैं तथा हर क्लास में अति आधुनिक टच सक्रीन बोर्ड व प्रोजेक्टर लगे हुए हैं। पढ़ाई में कमजोर छात्रों की अतिरिक्त क्लास लगाकर तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्था की डायरेक्टर नेहा सैनी, प्रबंधक नुपिदर कौर व दविदर सिंह उपस्थित थे।

एंजल्स इंटरनेशनल ने लगवाया बलकार सिंह का कनाडा का वीजा अमृतसर रोड पर ढिल्लों क्लीनिक के साथ स्थित एंजल्स इंटरनेशनल सेंटर कई छात्रों का स्टूडेंट वीजा लगवाकर उनके विदेशों में पढ़ने केसपनों को साकार कर रहा है।

इस बार संस्था ने बलकार सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी चूहड़चक्क का वीजा लगवाकर उसका कनाडा जाने का सपना साकार किया है। संस्था के डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह चौहान ने कहा कि कनाडा में मई व सितंबर 2021 के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं तथा जो छात्र कनाडा में मई व सितंबर 2021 में दाखिला लेना चाहते हैं वह अपने दस्तावेज लेकर दफ्तर आकर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी 2021 को उनके दफ्तर में एजुकेशन सेमिनार करवाया जा रहा है। जिसमें छात्रों को कनाडा, आस्ट्रेलिया, यूके में सही कोर्स चयन करने में सहायता दी जाएगी ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके।

chat bot
आपका साथी