लूटपाट गिरोह के पांच सदस्य काबू, हथियार व कार बरामद

मोगा थाना सदर पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को काबू करने सहित छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह जानकारी थाना सदर में तैनात इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 10:58 PM (IST)
लूटपाट गिरोह के पांच सदस्य काबू, हथियार व कार बरामद
लूटपाट गिरोह के पांच सदस्य काबू, हथियार व कार बरामद

संवाद सहयोगी, मोगा

थाना सदर पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को काबू करने सहित छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह जानकारी थाना सदर में तैनात इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल, एसपी (आइ) हरिदर पाल सिंह व डीएसपी (सिटी) बरजिंदर सिंह की अगुआई में जिला पुलिस प्रशासन छीना-झपटी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इस संदर्भ में उन्होंने 30 जून को अलग-अलग स्थानों से हथियारों के बल पर लूटपाट करने के आरोप में पांच लोगों को काबू किया है। आरोपितों में दर्शन सिंह उर्फ काला पुत्र रंजीत सिंह निवासी कोरेवाला, हरजिदर सिंह उर्फ जिदा पुत्र रंजीत सिंह निवासी डरोली भाई, शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र जिलोर सिंह निवासी घलकलां, संदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र हरनेक सिंह निवासी घलकलां व नवजोत सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी घलकलां को काबू किया है, जबकि उनका साथी गौरी पुत्र सीरा डरोली भाई अभी फरार है।

उन्होंने बताया कि आरोपितों से एक पिस्तौल मेड इन इटली मैगजीन वाला, तीन कारतूस, एक देसी कट्टा व एक कारतूस, एक एयर पिस्टल, एक कमानीदार चाकू व कार फैक्सवोगन टीडीआइ यूपी-58बी-0043 बरामद की गई। आरोपितों को अदालत में पेश कर उनके रिमांड की मांग की जाएगी।

बताया गया है कि दर्शन सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में लूटपाट के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त शमशेर सिंह के खिलाफ एक, परमिदर के खिलाफ दो व संदीप के खिलाफ एक तथा नवजोत व रवि के खिलाफ एक व हरजिदर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले विचाराधीन हैं।

chat bot
आपका साथी