संशोधन के बाद नई वोटर सूची जारी, 11000 में से 8800 युवा पहली बार बने वोटर

। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जिले में किशोर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jan 2022 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jan 2022 10:25 PM (IST)
संशोधन के बाद नई वोटर सूची जारी, 11000 
में से  8800 युवा पहली बार बने वोटर
संशोधन के बाद नई वोटर सूची जारी, 11000 में से 8800 युवा पहली बार बने वोटर

संवाद सहयोगी,मोगा

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जिले में किशोर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। पिछले चार महीने से मतदाता सूची के संशोधन के लिए चल रहे अभियान के तहत जिले में कुल 11080 नए वोटर शामिल हुए हैं। इनमें से 8800 की संख्या उन किशोर मतदाताओं की है, जो 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद पहली बार वोटर बने हैं। डिप्टी कमिश्नर कम जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश नैय्यर के अनुसार अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची का एक-एक सैट के साथ ही सीडी उपलब्ध करा दी गई है। साढ़े तीन लाख महिला वोटर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एक जनवरी 2022 को जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित अंतिम मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी हैं। इस संबंध में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के सभागार में सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर हरीश नैय्यर ने बताया कि जिले की वोटर सूची में कुल 750414 वोटर दर्ज किए गए हैं। इनमें 399479 पुरुष व 350899 महिला वोटर शामिल हैं। सर्विस वोटर की संख्या 2868 है, थर्ड जेंडर वाले मतदाताओं की संख्या 36 है। 804 पोलिग स्टेशन बनेंगे

इस बार पोलिग स्टेशनों की संख्या 804 रहेगी। मतदाता सूचियों के संशोधन में कुल 11080 वोटर बढ़े हैं। बढ़े वोटरों में 8800 से अधिक नौजवान वोटर हैं। जो पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। डीसी हरीश नैयर ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा है कि वह वोटर सूचियों का फाइनल प्रकाशन के बाद प्राप्त वोटर सूची में शामिल नामों की चेकिंग अपने स्तर पर करें। ताकि किसी संभावित उम्मीदवार का नाम वोटर सूची में शामिल होने से न रह गया हो। उन्होंने सारी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से उम्मीद की कि वह भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। वोट बनवाने का मौका अभी भी

उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों की उम्र एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक है, तथा उनकी वोट नहीं बनी वे वह अपना वोट बनबाने या दुरुस्त कराने के लिए अभी भी कामकाज वाले दिन अपने संबंधित बीएलओ के पास या एसडीएम दफ्तर में जाकर फार्म भरकर दे सकते हैं। भारत चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन फार्म भरा जा सकता है। किसी किस्म की परेशानी आती है तो 1950 टोलफ्री नंबर पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। बैठक में जिला लोक संपर्क अफसर प्रभदीप सिंह नत्थोवाल, चुनाव तहसीलदार बरजिदर सिंह, शिरोमणि अकाली दल के कुलदीप सिंह जोगेवाला, सीपीआइ के जगसीर सिंह खोसा, सीपीआइएम के सुरजीत सिंह गगड़ा, प्रवीण धवन, बीएसपी से बलजीत सिंह, सुनीता रानी, कांग्रेस के जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी