पन्नू का हाथ होने की आशंका

मोगा जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में हुई घटना को लेकर हालांकि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। मगर जिस प्रकार से कनाडा से वीडियो जारी हुआ है उससे ये संकेत मिल रहा है कि इस पूरे प्रकरण में कहीं न कहीं सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू का हाथ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:29 PM (IST)
पन्नू का हाथ होने की आशंका
पन्नू का हाथ होने की आशंका

जागरण संवाददाता, मोगा

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में हुई घटना को लेकर हालांकि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। मगर, जिस प्रकार से कनाडा से वीडियो जारी हुआ है, उससे ये संकेत मिल रहा है कि इस पूरे प्रकरण में कहीं न कहीं सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू का हाथ है। भारत में उसके आने पर रोक लगी हुई है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने पन्नू को हाल ही में जारी हुए उसके वीडियो के बाद चुनौती भी दी थी कि वह पंजाब में खालिस्तान के झंडे फहराकर दिखाए। जिस प्रकार से खालिस्तानी झंडा फहराने के बाद तिरंगे को फाड़ा गया है, उससे माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री को ये चुनौती दी गई है।

पन्नू के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमें वह पंजाब व हरियाणा के सिखों को गांव की पंचायतों पर 15 अगस्त को तिरगा उतारकर खालिस्तान के झंडे फहराने के लिए कहता है। ऐसा करने वाले को वह 2500 अमेरिका डालर यानी भारत की मुद्रा के अनुसार लगभग एक लाख 85 हजार रुपये की राशि बतौर इनाम देने का वादा कर रहा है। उक्त घटना के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रदेश भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

--------------

ये हैं दहशतगर्द घोषित

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख वधवा सिंह बब्बर, पाकिस्तान आधारित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखबीर सिंह, पाक आधारित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के प्रमुख रणजीत सिंह, पाक आधारित खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख परमजीत सिंह, खालिस्तान टाइगर फोर्स के मेंबर भूपिंदर सिंह भिंदा, खालिस्तान जिदाबाद फोर्स के मेंबर भूपिंदर सिंह भिंदा, गुरमीत सिंह, कनाडा आधारित खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर, यूके आधारित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख परमजीत सिंह और अमरीका आधारित सिख फॉर जस्टिस के मुख्य मैंबर गुरपतवंत सिंह पन्नू को आतंकी घोषित कर भारत में आने पर पाबंदी लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी