कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसानों का धरना जारी

गांव राजेयाना में पेट्रोल पंप पर केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए खेती सुधार कानूनों को रद करवाने की मांग को लेकर किसानों ने 32वें दिन भी रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 04:45 PM (IST)
कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसानों का धरना जारी
कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसानों का धरना जारी

संवाद सहयोगी, मोगा : गांव राजेयाना में पेट्रोल पंप पर केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए खेती सुधार कानूनों को रद करवाने की मांग को लेकर किसानों ने 32वें दिन भी रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर किरती किसान यूनियन की महिला विग की जिला महासचिव कनवीनर छिदरपाल कौर रोडे खुर्द, जसविदर कौर बड़ा घर ने कहा कि आज महिलाओं ने विभिन्न गांवों में अच्छी शमूलियत की। उन्होंने कहा कि खेती सुधार कानून किसानी को बर्बाद करेगा, बल्कि पंजाब समेत पूरे देश को बर्बाद करके रख देगा। देश की आधी आबादी अभी भी खेती पर निर्भर है। लेकिन सरकार इस क्षेत्र को भी अब कार्पोरेट सेक्टर के हाथ में देने जा रही है। इससे देश में बेरोजगारी व भुखमरी के रिकार्ड टूटेंगे। इस मौके पर नीलम कौर राजेयाना, बलजीत कौर रोडे, परमजीत कौर रोडे, शरणजीत कौर रोडे, मंजीत कौर राजेयाना, कुलजीत कौर राजेयाना, गुरप्रीत कौर सद्दा सिंह वाला, मंजीत कौर सद्दा सिंह वाला आदि ने भी अपने विचार पेश किए।

chat bot
आपका साथी