धान की सीधी बीजाई कर बचाया 62 लाख लीटर पानी

जल शक्ति अभियान स्कीम के तहत केन्द्र सरकार के अधिकारी पीके मिश्रा के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम ने ब्लाक मोगा-1 के गांव तलवंडी भंगेरियां का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 12:05 AM (IST)
धान की सीधी बीजाई कर बचाया 62 लाख लीटर पानी
धान की सीधी बीजाई कर बचाया 62 लाख लीटर पानी

संवाद सहयोगी, मोगा : जल शक्ति अभियान स्कीम के तहत केन्द्र सरकार के अधिकारी पीके मिश्रा के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम ने ब्लाक मोगा-1 के गांव तलवंडी भंगेरियां का दौरा किया। इस दौरान प्रगतिशील किसान बलदेव सिंह ने टीम को बताया कि उसने छह एकड़ खेती योग्य जमीन में धान की सीधी बिजाई की है। मोटर व पानी के डिस्चार्ज मिनती का मीटर लगाया है जो 10 जुलाई को डिप्टी कमिश्नर की हाजरी में चालू किया था। इस मीटर की बुधवार को रीडिग 14,115 क्यूसिक मीटर नोट की गई जबकि साथ के खेत के किसान राम सिंह के पानी के मीटर की रीडिग 20,288 क्यूसिक मीटर है। इस तरह 54 दिन में उसने छह एकड़ सीधी बिजाई वाले प्रदर्शनी प्लाट में तकरीबन 62 लाख लीटर पानी की बचत की है। उन्होंने बताया कि पानी की इस तरह की बचत को देखकर केंद्रीय टीम बहुत प्रभावित हुई और उन्होंने इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की। इस मौके किसानों और खेती अधिकारियों को यह तकनीक पंजाब में अधिक से अधिक अपनाने और प्रचलित करने के लिए कहा जिससे पानी के गिर रहे स्तर को रोका जा सके। मुख्य कृषि अफसर डॉ. बलविन्दर सिंह ने बताया कि जिले में 500 हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की फसल इस तकनीक के साथ बीजी है और विभाग की तरफ से किसान ट्रेनिंग कैंपों द्वारा किसानों को इस तकनीक संबंधित जानकारी दी जा रही है। टीम में डॉ. धवन, डॉ. बलविन्दर सिंह, राजेश कांसल कार्यकारी इंजीनियर पंचायती राज, जसविन्दर सिंह चाहल एक्सईएन, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. जसविन्दर सिंह, डॉ. राजविन्दर सिंह, डॉ, स्वर्णजीत सिंह, बलजिन्दर सिंह, सतबीर सिंह व किसान इकबाल सिंह, राम सिंह और बलदेव सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी