स्लोगन से बच्चों ने धरती की देखभाल का लिया संकल्प

मोगा ब्लूमिग बड्स स्कूल में ग्रुप चेयरमैन संजीव सैनी की अगुवाई में धरती दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 11:30 PM (IST)
स्लोगन से बच्चों ने धरती की देखभाल का लिया संकल्प
स्लोगन से बच्चों ने धरती की देखभाल का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी, मोगा : ब्लूमिग बड्स स्कूल में ग्रुप चेयरमैन संजीव सैनी की अगुवाई में धरती दिवस मनाया गया। समागम की शुरुआत ईश्वर की प्रार्थना से की गई। बच्चों द्वारा इस दिवस से संबंधित कई प्रकार के चार्ट व स्लोगन बनाए गए। जो बच्चों की कला को दर्शा रही थी। इस दौरान बच्चों ने संकल्प लिया कि वह धरती का ध्यान रखते धरती की देखभाल करेंगे। बच्चों द्वारा बनाए चार्ट में पानी बचाओ, पौधारोपण करो, आदि में धरती को सुंदर बनाने के कई स्लोगन दर्शाए। चेयरपर्सन कमल सैनी, प्रिसिपल हिमालया रानी ने बच्चों द्वारा धरती दिवस पर बनाए स्लोगन की सराहना की। उन्होंने बताया कि धरती दिवस मन्तव को पूरा करने के लिए हमे अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में समय समय पर कई तरह की कला प्रदर्शनी, लेख,प्रतियोगता जैसे समागम आयोजित किए जाते है। इस अवसर पर स्कुल स्टाफ व छात्र हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी