डीटीओ कार्यलय में ड्राई¨वग लाइसेंस बनाने का काम रूका

संवाद सहयोगी, मोगा : बीते शुक्रवार को पंजाब सरकार के आदेशों पर डीटीओ का पद खत्म कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Aug 2017 03:00 AM (IST)
डीटीओ कार्यलय में ड्राई¨वग लाइसेंस बनाने का काम रूका
डीटीओ कार्यलय में ड्राई¨वग लाइसेंस बनाने का काम रूका

संवाद सहयोगी, मोगा : बीते शुक्रवार को पंजाब सरकार के आदेशों पर डीटीओ का पद खत्म कर दिया गया था, जिससे डीटीओ कार्यलय में काम करवाने आए लोगों में परेशानी बढ़ ई थी, क्योंकि शनिवार और रविवार तक डीटीओ कार्यलय में एसडीएम द्वारा चार्ज न लेने के चलते लोगों के काम रुक गए थे। लेकिन डेरा मुखी के मामले को लेकर एसडीएम ड्यूटियों में व्यस्त हो गए, जिस कारण नए ड्राई¨वग लाइसेंस व लाइसेंस को रिन्यू करने का काम बंद हो चुका है।

दूर दराज गांवो से आ रहे लोग निराशा लेकर डीटीओ कार्यालय से वापिस लौट रहे हैं। लाइसेंस बनवाने के लिए कई बार चक्कर काट चुके लोगों का कहना है कि डेरा प्रमुख के मामले को लेकर लोगों को परेशान क्यों किया जा रहा है। लाइसेंस न होने के कारण दूसरी ओर पुलिस द्वारा लोगों के चालान काटे जा रहे है।

लाइसेंस बनता नही, पुलिस सुनती नही : अमनप्रीत

मोगा के गांव वैरोके निवासी अमनप्रीत ¨सह का कहना है कि उसके लर्निग लाइसेंस की वैलीडिटी समाप्त हो चुकी है, जिसके चलते वह बीते करीब दो सप्ताह से पक्का ड्राइ¨वग लाइसेंस बनवाने के लिए चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक उसका लाइसेंस नहीं बना, जबकि दूसरी ओर नाकाबंदी पर खड़ी पुलिस उनकी इस मजबूरी को सुनने के लिए तैयार नहीं है।

बहन का लाइसेंस लेने के लिए खा रहे धक्के : द¨वदर

मोगा निवासी द¨वदर ¨सह का कहना है कि उसकी बहन अमनदीप कौर एक्टिवा पर कालेज जाती है, जिसके चलते उनके द्वारा उसका ड्राई¨वग लाइसेंस बनवाने के लिए बीते एक सप्ताह से चक्कर काटे जा रहे है, लेकिन किसी न किसी कारण उन्हें हर रोज वापिस लौटना पड़ रहा है। ऐसे में उसकी बहन को कालेज जाते समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए उन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

चौथी बार भी नहीं बना काम : आत्मपाल

मोगा के गांव दौधर निवासी आत्मपाल ¨सह का कहना है कि ड्राई¨वग लाइसेंस बनाने के लिए वह गांव ¨सघावाला में बने टेस्ट ट्रेक पर चौथी बार आ चुका है, लेकिन टेस्ट ड्राईव का काम बंद होने के चलते उसका लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आगे नही बढ़ पा रही है। ऐसे में आज वह चौथी बार बिना लाइसेंस का प्रक्रिया पूरी किए वापिस लौट रहा है।

chat bot
आपका साथी