नियमों का पालन करके ही चलाएं वाहन : केवल सिंह

आम लोगों को ट्रैफिक नियमों कोविड-19 से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया फूड एंड अलाइड वर्कर यूनियन में ट्रैफिक एजुकेशन सेल द्वारा जागरूकता सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 09:51 PM (IST)
नियमों का पालन करके ही चलाएं वाहन : केवल सिंह
नियमों का पालन करके ही चलाएं वाहन : केवल सिंह

संवाद सहयोगी, मोगा : आम लोगों को ट्रैफिक नियमों कोविड-19 से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया फूड एंड अलाइड वर्कर यूनियन में ट्रैफिक एजुकेशन सेल द्वारा जागरूकता सेमिनार लगाया गया। सेमिनार में एएसआइ केवल सिंह, हेड कांस्टेबल सुखजिदर सिंह व लेडी हेड कांस्टेबल सिमरनजीत कौर ने यूनियन के सदस्यों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। एएसआइ केवल सिंह ने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुए बेशक सरकार द्वारा क‌र्फ्यू को हटा दिया गया है। लेकिन कोरोना वायरस का खतरा आज भी बरकरार है। इससे बचने के लिए हमें सरकार द्वारी जारी निर्देशों की पालना करने के साथ मास्क पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय हमें ट्रैफिक नियमों की पालना करने के साथ गाड़ी व वाहनों के कागज हर समय अपने पास रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि गाड़ी को शराब पीकर नहीं चलाना चाहिए व हमेशा अपनी साइड पर ही चलानी चाहिए। महिला कॉन्स्टेबल सिमरनजीत कौर ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व सांसद केवल सिंह व ऑल इंडिया फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी