श्री राधा-कृष्ण मंदिर में भक्तों ने किया पूजन

श्री राधा-कृष्ण मंदिर में प्रभु श्री राम के दरबार में ज्योति प्रचंड करके श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना एवं संकीर्तन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 09:56 PM (IST)
श्री राधा-कृष्ण मंदिर में भक्तों ने किया पूजन
श्री राधा-कृष्ण मंदिर में भक्तों ने किया पूजन

संवाद सहयोगी,मोगा

श्री राधा-कृष्ण मंदिर में प्रभु श्री राम के दरबार में ज्योति प्रचंड करके श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना एवं संकीर्तन किया।

प्रभु श्री राम के भव्य दरबार में भक्तों ने प्रार्थना की कि हे ईश्वर इस कोरोना महामारी को जल्द खत्म करें। पंडित आनंद राम शुक्ला ने पूजा करवाते बताया कि श्री राम सभी के संकट दूर करने वाले हैं। उनकी दया दृष्टि से सभी दुख-दर्द दूर भागते है।ं श्री राम चरित्र मानस में लिखा है होई है सोई जो राम रची राखा, को कर तर्क बढ़ावई साखा अर्थात यह प्रभु गोस्वामी तुलसीदास की लिखी रचना है। जिसका अर्थ है ईश्वर जो चाहते हैं वही होता है हम मानस उसकी लीलाओं को भूल बैठे हैं। इसलिए इस तरह के संकट आते हैं। उन्होंने कहा कि दुखों को देख कर बार- बार रोना नहीं चाहिए। बल्कि प्रभु की भक्ति की और आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर सोनू दुआ, अमृत गोयल, विकास सिगला, राजीव मित्तल, संजय गर्ग, सुमित सिगला एव पंडित राघव शुक्ला आदि ने पूजा कर महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की वहीं सभी को बचाव हेतु गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। भगवान शिव से की कोरोना के खात्मे के लिए प्रार्थना शिव मंदिर डेरा बाबा सगड़ पुरी में मासिक शिवरात्रि पर शिवलिग की पूजा भक्तों ने कोरोना महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की।

श्रद्धालुओं ने शिवलिग का दूध, दही और गंगाजल से अभिषेक कर बेलपत्र अर्पित करके शिव चालीसा का पाठ किया और विश्व में फैले इस कोरोना संक्रमण को खत्म करने की प्रार्थना की। महंत सुखदर्शन पुरी एवं अन्य भक्तों ने भगवान शिव से प्रार्थना की हे महादेव आज कोरोना महामारी से पूरा विश्व पीड़ित है। कोरोना रूपी वायरस का जहर जो हवा में फैला हुआ है इसे नष्ट करें और पूरे विश्व का कल्याण करें। मानव समाज को सुखी व आरोग्यता जीवन प्रदान करें। महंत सुखदर्शन पुरी ने बताया कि शिवरात्रि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है। इस दिन रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। भक्तों में क्रोध, ईष्र्या, अभिमान की भावना खत्म होती है, उत्तम फल की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर कांग्रेस महिला विग महासचिव सुखजीत कौर, बलजीत कौर, ओमप्रकाश ने शिवलिंग का अभिषेक कर सर्वभले की कामना की।

chat bot
आपका साथी