कोराना के कारण आंखों के जांच कैंप रद

भारतीय जागृति मंच बुधवार को मुख्य संस्थापक डॉ. दीपक कोछड़ की अगुआई में हुई बैठक में डॉ. दीपक कोछड़ ने बताया कि ब्राय एयर एशिया कंपनी लिमिटेड द्वारा भारतीय जागृति मंच के सहयोग से डॉ. मथुरा दास हॉस्पिटल मोगा में 15 मार्च को लगाए जाने वाले निशुल्क आंखों के कैंप को कोरोना वायरस के कारण रद कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 05:42 PM (IST)
कोराना के कारण आंखों के जांच कैंप रद
कोराना के कारण आंखों के जांच कैंप रद

संवाद सहयोगी, मोगा : भारतीय जागृति मंच बुधवार को मुख्य संस्थापक डॉ. दीपक कोछड़ की अगुआई में हुई बैठक में डॉ. दीपक कोछड़ ने बताया कि ब्राय एयर एशिया कंपनी लिमिटेड द्वारा भारतीय जागृति मंच के सहयोग से डॉ. मथुरा दास हॉस्पिटल मोगा में 15 मार्च को लगाए जाने वाले निशुल्क आंखों के कैंप को कोरोना वायरस के कारण रद कर दिया गया है।

संवाद सहयोगी,मोगा

वहीं बाबा दीप सिंह सेवा सोसायटी मोगा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह लोधरा ने बताया कि 12वां आंखों का नि:शुल्क चैकअप कैंप जो 12 मार्च को स्थानीय बिजली घर के नजदीक लगाया जा रहा था, को कोरोना वायरस के चलते सचिव हेल्थ मिशन डायरैक्टर की हिदायतों पर रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद कैंप की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी