बच्चों ने ऑनलाइन मनाया रक्षा बंधन

देव समाज स्मार्ट स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ बाकी गतिविधियों का भी ध्यान रख जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 10:15 PM (IST)
बच्चों ने ऑनलाइन मनाया रक्षा बंधन
बच्चों ने ऑनलाइन मनाया रक्षा बंधन

संस, मोगा : देव समाज स्मार्ट स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ बाकी गतिविधियों का भी ध्यान रख जा रहा है। बच्चों ने राखी के इस अवसर पर अपने घर पर रहते हुए, घर पर उपलब्ध समान से सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। भाई बहन से संबंधित कविता तथा गायन की ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। संदीप ने प्राइमरी के बच्चों तथा प्रिसिपल रेणु गुंबर ने हाई स्कूल के बच्चों को घर पर पड़े समान से राखी बनानी सिखाई। इस मौके पर प्रिसिपल अनुराग धुरिया जी ने बच्चों को रक्षाबंधन की अहमियत बताने के लिए एक ऑडियो संदेश भी जारी किया। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन का असली मतलब भाई तथा बहन दोनों का ही सुख-दुख में एक दूसरे का साथ देना है। मैनेजर दीपिदर पाल सिंह संधू ने बच्चों, प्रिसिपल अनुराग धुरिया तथा प्रिसिपल रेणु गुंबर को बधाई दी जो कि इस मुश्किल समय में भी बहुत ऊर्जावान तरीके से हर कार्य कर रहे हैं तथा हर बार बच्चों के मुंह पर इक खास मुस्कान लेकर आते हैं। स्कूल की हर गतिविधि की वीडियो स्कूल के यू-ट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी