अफवाहों से शहर में मची अफरा-तफरी

निजी व सरकारी बसें बंद कर दिए जाने के साथ ही होटल व रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश के साथ ही शाम को शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 06:13 AM (IST)
अफवाहों से शहर में मची अफरा-तफरी
अफवाहों से शहर में मची अफरा-तफरी

जागरण संवाददाता, मोगा : निजी व सरकारी बसें बंद कर दिए जाने के साथ ही होटल व रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश के साथ ही शाम को शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग किरयाना शॉप व सब्जी मंडी में खरीददारी के लिए उमड़ पड़े। शहर की पुरानी दाना मंडी में शाम को सात बजे पैर रखने की भी जगह नहीं थी, यही हाल शहर की किरयाना की दुकानों पर भी देखने को मिला।

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। लोगों में मची अफरा तफरी के बीच डीसी कुमार सौरभ राज ने लोगों से अपील की है कि न तो किरयाना की दुकानें बंद की जाएंगी न ही सब्जी की दुकानें। मॉल में भी किरयाना शॉप, क्रोकरी व अन्य दैनिक जरूरत के सामान वाली दुकानें खुली रहेंगी, सिर्फ होटल व रेस्टोरेंट ही बंद किए जाएंगे। सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं।

सरकार ने वीरवार शाम को जारी आदेश के अनुसार 50 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है, साथ ही किसी से भी एक मीटर दूरी पर रहने की हिदायत की गई है। इन पर लगाई पाबंदी

डीसी कुमार सौरभ राज की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में सभी कोचिग सेंटर, स्वीमिग पूल, नाइट क्लब, सिनेमा हाल, थिएटर, मल्टीपलैक्स, साप्ताहिक बाजार, शापिग माल (दवाओं व राशन की दुकानों पर खुली रहेंगी) बंद करने के आदेश दिए हैं।

जिले में सामाजिक, सभ्याचार, राजनीतिक, धार्मिक, शिक्षण, खेल, सेमिनार, कांफ्रेंस तथा 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठे होने पर रोक रहेगी। इन पर नहीं रहेगी रोक

मॉल में अगर किरयाना शॉप है, सब्जी की दुकान है, दवाओं की दुकान है तो उन्हें बंद नहीं किया जाएगा। न ही बाजार में किरयाना की दुकानें, सब्जी व दवाओं की दुकानों को बंद किया जाएगा। दैनिक जरूरत के सामान की सभी दुकानें खुली रहेंगी। डीसी कुमार सौरभ राज ने बताया लोग अफवाहों में न आएं, एहतियात के तौर पर सिर्फ उन प्रतिष्ठानों को बंद किया जा रहा है जहां भीड़ रहती है, लेकिन दैनिक जरूरत से संबंधित किसी भी प्रकार की दुकान को बंद नहीं किया जाएगा। पावर ग्रिड के गेट पर लगा ताला

नॉर्दन ग्रिड का सबसे बड़ा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का मोगा स्थित 765 केवीए क्षमता के पावर ग्रिड स्टेशन का गेट बंद कर दिया गया है। बाहर से किसी के भी आने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। ग्रिड का एक मुलाजिम वीरवार को ट्रेन से चलकर यहां पहुंचा था, उसका विभाग ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 14 दिन की निगरानी में अलग रखा है। ग्रिड की मैस भी बंद कर दी गई है, मैस में खाना बनेगा, लेकिन पैकेट में डिमांड पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी ले सकते हैं, एक स्थान पर बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे। परीक्षकों को बैठाया दूर-दूर

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए एसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बॉयज में मूल्यांकन कर कर रहे शिक्षकों को एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर बैठाया गया है।

chat bot
आपका साथी