अवैध माइनिंग के आरोप में केस

थाना धर्मकोट पुलिस ने गांव रेड़वा से गुजरने वाले सतलुज दरिया के समीप रेत चोरी करने के आरोप में जमीन मालिक व अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 03:48 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 03:48 PM (IST)
अवैध माइनिंग के आरोप में केस
अवैध माइनिंग के आरोप में केस

संवाद सहयोगी, मोगा : थाना धर्मकोट पुलिस ने गांव रेड़वा से गुजरने वाले सतलुज दरिया के समीप रेत चोरी करने के आरोप में जमीन मालिक व अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि माइनिग इंस्पेक्टर ने शिकायत दी है कि उन्हें 21 जनवरी को सूचना मिली कि गांव रेड़वा में सतलुज दरिया से माइनिग हो रही है।

इसके बाद वें एक विशेष टीम गठित कर मौके पर पहुंचे और पाया कि वहां अवैध माइनिग का कार्य चल रहा था। टीम को देख आरोपित फरार हो गए, जबकि टीम ने रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जमीन मालिक व अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी