घर के बाहर चलाई गोलियां, तीन पर केस

गांव माड़ी मुस्तफा में गाली गलौच व हवाई फायर करने के आरोप में पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 10:31 PM (IST)
घर के बाहर चलाई गोलियां, तीन पर केस
घर के बाहर चलाई गोलियां, तीन पर केस

संवाद सहयोगी, मोगा : गांव माड़ी मुस्तफा में गाली गलौच व हवाई फायर करने के आरोप में पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार परमप्रीत सिंह ने बताया कि धर्म सिंह पुत्र नछत्तर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपित गुरप्रीत के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था, लेकिन आरोपित उसे मायके से वापस लाने के लिए दबाव बना रहा था, उसने पत्नी को वापस लाने से मना कर दिया, जिसके बाद आरोपित उससे रंजिश रख रहा था।

मंगलवार शाम उसका भतीजा अकाशदीप सिंह घर के बाहर बैठा था तो गुरप्रीत सिंह शराब के नशे में उससे गाली-गलौच करने लगा, जिसके बाद उसका भतीजा घर के अंदर चला गया और गुरप्रीत अपने साथियों के साथ घर के बाहर हवाई फायर कर फरार हो गया। पुलिस ने गुरप्रीत सिंह, बेअंत सिंह उर्फ चमकौर सिंह व गुरबचन सिंह निवासी माड़ी मुस्तफा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी