रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

गांव गलोटी स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाते समाजसेवी अध्यापक शमशेर सिंह ने अपने 46वें जन्म दिवस पर 16वीं बार दो साथियों के साथ रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:26 PM (IST)
रक्तदान कर मनाया जन्मदिन
रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

संवाद सहयोगी, मोगा : गांव गलोटी स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाते समाजसेवी अध्यापक शमशेर सिंह ने अपने 46वें जन्म दिवस पर 16वीं बार दो साथियों के साथ रक्तदान किया।

इस मौके पर हिदी अध्यापक गगनदीप सिंह ने तीसरी बार तथा एसएस अध्यापक रंजीत सिंह ने पहली बार रक्तदान किया। अध्यापक शमशेर सिंह व गगनदीप सिंह ब्लड डोनर्ज क्लब मोगा के मैंबर हैं तथा रंजीत सिंह ने भी रविवार को संस्था की मैंबरशिप हासिल की। इस मौके रूरल एनजीओ मोगा के अध्यक्ष महेंदपाल लूंबा तथा एसएमएलटी स्टीफन सिद्धू ने शमशेर सिंह तथा उनके साथियों को बैज लगाकर तथा सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी