कबड्डी टूर्नामेंट में फायरिग, एक खिलाड़ी घायल

कबड्डी टूर्नामेंट में फायरिग एक खिलाड़ी घायल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 10:52 PM (IST)
कबड्डी टूर्नामेंट में फायरिग, एक खिलाड़ी घायल
कबड्डी टूर्नामेंट में फायरिग, एक खिलाड़ी घायल

जागरण संवादादाता, मोगा : गांव डरोली भाई में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान कुछ लोगों ने भिडरकलां की टीम पर फायरिग कर दी। हमले में एक कबड्डी खिलाड़ी के सिर में किसी ठोस वस्तु का प्रहार कर घायल कर दिया, वहीं एक खिलाड़ी के अपहरण की भी चर्चा है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। थाना सदर पुलिस ने घायल को मथुरादास सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना सदर के एएसआइ बलबिदर सिंह का कहना है कि बुधवार को गांव डरोली भाई में कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले चल रहे थे। इसी दौरान शाम के समय जब भिडरकलां गांव की टीम के साथ डरोली भाई की टीम का मैच चल रहा था। मुकाबला खत्म हुआ तो विजेता भिडरकलां की टीम के खिलाड़ियों पर मौके पर पहुंचे तीन-चार लोगों ने हमला बोल दिया। घायल वरिदर सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह का कहना है कि मौके पर फायरिग भी की गई। हमलावरों के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। मैच खेलकर वह लौट रहा था, इसी दौरान मैदान में किसी ने उसे सिर में किसी ने डंडा मार दिया तो वह गिर गया। इस दौरान फायरिग की आवाज भी उसने सुनी। एएसआइ बलबिदर सिंह ने फायरिग व किडनैपिग की पुष्टि नहीं की है।

chat bot
आपका साथी