मोगा में कोरोना से दो की मौत, एसएमओ सहित 46 पाजिटिव

। जिले में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एसएमओ सुखप्रीत सिंह बराड़ व उनके कार्यालय में कार्यरत सेवादार विनोद कुमार सहित 46 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:27 PM (IST)
मोगा में कोरोना से दो की मौत, एसएमओ सहित 46 पाजिटिव
मोगा में कोरोना से दो की मौत, एसएमओ सहित 46 पाजिटिव

राज कुमार राजू,मोगा

जिले में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एसएमओ सुखप्रीत सिंह बराड़ व उनके कार्यालय में कार्यरत सेवादार विनोद कुमार सहित 46 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, जिले में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सिविल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में कार्यरत स्टाफ ब्वाय गुरविंदर सिंह भी संक्रमित पाए गए हैं।

संक्रमित पाए गए सिविल अस्पताल के एसएमओ सुख्रप्रीत सिंह बराड़ को गर्ग अस्पताल में भर्ती किया गया है। मंगलवार को जिले में 468 कुल संक्रमित हो चुके हैं। वही मंगलवार को 384 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए फरीदकोट लैब में भेजे गए हैं।

14 संक्रमित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

सिविल सर्जन अमरप्रीत कौर बाजवा ने कहा कि सेहत विभाग अब तक जिले में अलग अलग स्थानों से 104259 लोगों के सैंपल ले चुका हैं। इसमें से 84586 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के अलावा 488 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पेंडिग है। अब तक कुल 110 लोगों की मौत हो चुकी है ।

1448 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सहायक नोडल अफसर डाक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि बाघापुराना में 337, डरोली भाई में 410, पत्तो हीरा सिंह में 129, ढुडीके में 30 ,सिविल अस्पताल मोगा 100 ,राधा स्वामी सत्संग घर गांव लंडेके में लगाए कैंप में 90 ,न्यू टाउन में लगाए गए कैंप दौरान 174 ,सालासर धाम में 35 ,कोट इसे खां में 185 लोगों ने वैक्सीन लगवाई गई है। इनमें 1448 ने पहली डोज व 56 ने दूसरी डोज लगवाई है। बिना मास्क घूमने वालों पर सख्ती की जाएगी

डीएसपी सिटी बरजिदर सिंह भुल्लर ने बताया कि जिले में सेहत विभाग समेत पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए मेन चौक में मास्क वितरित किए गए थे, लेकिन आज लोग मनमर्जी से जहां सरकारी आदेशों की पालन नही कर रहे हैं। अगर लोग नहीं माने तो सख्ती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी