बाइक सवार की मौत के मामले में कार चालक गिरफ्तार

। थाना समालसर की पुलिस ने सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 09:58 PM (IST)
बाइक सवार की मौत के मामले में कार चालक गिरफ्तार
बाइक सवार की मौत के मामले में कार चालक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,मोगा

थाना समालसर की पुलिस ने सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

थाना समालसर में तैनात सहायक थानेदार गुरनायब सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सुखप्रीत कौर पत्नी मुख्तयार सिंह निवासी कोट ईसे खां ने बयान दर्ज करवाए हैं कि उसका 60 वर्षीय पति मुख्त्यार सिंह अपनी बाइक पर बठिडा से कोटइसेखां को आ रहे थे। समालसर के पास तेज रफ्तार कार चला रहे चालक ने उसके पति को टक्कर मार दी। हादसे में उनके पति की मौत हो गई, पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता महिला के बयानों पर कार चालक जशनदीप सिंह निवासी 16 पीएफ तहसील राय सिंह नगर जिला गंगानगर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। राज्यों को दिए जाएं ज्यादा अधिकार : जैमलवाला नेचर पार्क में भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल पंजाब जिला मोगा की बैठक जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह जैमलवाला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि जिले के सारे गांवों में भाकियू लक्खोवाल की सदस्यता अभियान शुरू कर गांवों में इकाईयां तथा ब्लाकों में कमेटियां बनाकर जिले का चुनाव करवाया जाए।

बैठक में यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि संयुक्त मोर्चे की ओर से लगाए गए धरने में अधिक से अधिक जत्थे भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि जितनी देर तक केंद्र सरकार तीन कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक संयुक्त मोर्चा के फैसले अनुसार शहरों व गांवों में शांतमय ढंग से प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा और किसी राजनीतिक पार्टी से विरोध नहीं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्यों को अधिक से अधिक अधिकार दिए जाएं, ताकि राज्य अपनी किस्मत का फैसला खुद कर सकें। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को प्रेस क्लब चंडीगढ़ में भाकियू लक्खोवाल की अगुआई में राकेश टिकैत, चौधरी युद्धवीर सिंह, रतन सिंह मान हरियाणा और पंजाब के हरिदर सिंह लक्खोवाल प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। पंजाब सरकार से मांग की गई कि हलका पटवारियों द्वारा जो दूसरे गांवों के चार्ज छोड़े हैं उनको चार्ज दिए जाएं तथा गरीबों के पेंशन के मामलों का माल विभाग में काम हो सकें। इस बैठक में जिला महासचिव जगतार सिंह चोटियां, जिला प्रेस सचिव मुख्तयार सिंह दीना, प्रेस सचिव भूपेन्द्र सिंह दौलतपुरा, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह महेशरी, सूरत सिंह कादरवाला, प्रीतम सिंह बाघापुराना, सूरत सिंह ब्रह्मके, मोहन सिंह जींदड़ा, नायब सिंह दारापुर प्रदेश ,जरनैल सिंह तखानवध, कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह, मंजीत सिंह, पिशोरा सिंह, गुरमेल सिंह, प्रेम पुरी, गुरदेव सिंह, सेवक सिंह, इकबाल सिंह, कुलवंत सिंह, जिदर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, बलवीर सिंह, मेहर सिंह, केहर सिंह, शमिदर सिंह, कुलवंत सिंह, राजेन्द्र सिंह, जसवीर सिंह, जगरूप सिंह, हरभगवान सिंह, बलतेज सिंह, जसवंत सिंह, केहर सिंह, सूरत सिंह, दर्शन सिंह, जगजीवन सिंह, मंजीत सिंह, बूटा सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी