देश भगत कालेज को नए कोर्सो की मंजूरी : दविंदर सिंह

By Edited By: Publish:Sun, 17 Jun 2012 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2012 06:50 PM (IST)
देश भगत कालेज को नए कोर्सो की मंजूरी : दविंदर सिंह

जागरण प्रतिनिधि, मोगा : देश भगत कालेज मोगा को पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर द्वारा तीन नए कोर्सो की मंजूरी दी गई है। जिसमें एमएस सी फैशन टेक्नालाजी, बीकाम प्रोफेशनल तथा बीएससी एयर लाइन टूरिज्म एवं हास्पीटल मैनेजमेंट शामिल हैं। यूनिनवर्सिटी द्वारा देश भगत कालेज के दौरे उपरांत एवं कालेज की बढि़या कार्यशैली के चलते ही इन कोर्सो की मंजूरी दी गई है।

इस संबंधी डायरेक्टर दविंदर पाल सिंह व गौरव गुप्ता ने बताया कि बीएससी एयर लाइन टूरिज्म तथा हास्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स इलाके में सिर्फ देश भगत कालेज मोगा को ही दिया गया है। इससे इलाके के विद्यार्थियों को नए कोर्सो में दाखिला लेने की सहूलियत मिल जाएगी और उनकी प्लेसमेंट भी पहल के आधार पर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि एमएससी फैशन टेक्नालाजी कोर्स भी इलाके में सिर्फ देश भगत कालेज को ही दिया गया है। डिसटेंस एजुकेशन बीएससी (फैशन टेक्नालाजी) कर चुके विद्यार्थी भी इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इससे बच्चों के रोजगार में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी