85 लोगों ने करवाई हड्डियों व जोड़ों की जांच

श्रीराम शरणम् आश्रम में रविवार को निष्काम सेवा लंगर कमेटी के सहयोग से हड्डियों व जोड़ों की बीमारियों का मुफ्त चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें सतगुरू प्रताप सिंह अस्पताल लुधियाना की टीम ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 05:08 PM (IST)
85 लोगों ने करवाई हड्डियों व जोड़ों की जांच
85 लोगों ने करवाई हड्डियों व जोड़ों की जांच

संवाद सहयोगी, मोगा : श्रीराम शरणम् आश्रम में रविवार को निष्काम सेवा लंगर कमेटी के सहयोग से हड्डियों व जोड़ों की बीमारियों का मुफ्त चेकअप कैंप लगाया गया, जिसमें सतगुरू प्रताप सिंह अस्पताल लुधियाना की टीम ने 85 मरीजों की जांच की।

इस दौरान जोड़ों की बीमारियों के माहिर डॉ.आदित्य शर्मा ने बताया कि हड्डियों व जोड़ो की बीमारी ज्यादातर विटामिन डी व कैल्शियम की कमी से होती है। वर्तमान में ज्यादातर लोग घुटनों के दर्द से परेशान हैं। ऐसे मरीज को सैर भी आरामदायक करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कैल्शियम की कमी सें हमारी नाडियां कमजोर हो जाती है। हमें कैल्शियम युक्त आहार खाना चाहिए। ज्यादातर हरी व सीजन की सब्जियों का इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर राज अरोड़ा, प्रदीप बजाज, राणा, प्रवीन सिगला, संजय अरोड़ा, राम पाल गुप्ता, रमेश लाल, राकेश सितारा, दविदर सिगला, आनंद शर्मा, भोला नाथ, टिकू बजाज के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी