दो डाक्टरों, 20 नर्सिग विद्यार्थियों सहित रिकार्ड 84 कोरोना संक्रमित मिले

। जिले में बुधवार को थापर नर्सिंग होम के नर्सिंग के 20 विद्यार्थियों सहित एक ही दिन में रिकार्ड 84 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 10:46 PM (IST)
दो डाक्टरों, 20 नर्सिग विद्यार्थियों सहित रिकार्ड 
84 कोरोना संक्रमित मिले
दो डाक्टरों, 20 नर्सिग विद्यार्थियों सहित रिकार्ड 84 कोरोना संक्रमित मिले

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में बुधवार को थापर नर्सिंग होम के नर्सिंग के 20 विद्यार्थियों सहित एक ही दिन में रिकार्ड 84 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में जिला एपिडमोलाजिस्ट व एक महिला रोग विशेषज्ञ भी शामिल हैं। 84 संक्रमितों में 44 पुरुष और 40 महिलाएं शामिल हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 404 पहुंच गई है, जबकि 26 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

अब भी लोग सतर्क नहीं

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद लोग कोरोना को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन व अन्य स्थलों पर आम लोग बेखौफ बिना मास्क घूम रहे हैं। सिविल अस्पताल में बिना मास्क के आने वाले मरीजों समेत उनके रिश्तेदारों को एसएमओ द्वारा खुद मास्क बांट रहे हैं। बता दें जिले में नए वर्ष से कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। 18 दिनों में चार लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा

सिविल सर्जन डा. हितिदर कलेर ने बताया कि जिले में अब तक 293,857 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 175,843 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 2679 की रिपोर्ट लंबित है। बुधवार को स्वास्थ विभाग की टीमों ने 1709 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।जिनकी रिपोर्ट आगामी दिनों आएगी। जिले में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की आपदा से निपटने को पूरी तरह तैयार है। डा. हितिदर कौर ने हर व्यक्ति द्वारा कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की अपील की। ओमिक्रोन वैरिएंट की संक्रमण की दर डेल्टा वैरिएंट की अपेक्षा तीन गुणा ज्यादा है। 9581 लोगों ने लगवाई वैक्सीन:

जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि बुधवार को लगाए गए वैक्सीनेशन कैंपों के दौरान मोगा में 943, पत्तो हीरा सिंह में 1301, डरोली भाई में 611, ठट्ठी भाई में 2313, ढुडीके में 2266,कोटइसेखां में 2147 समेत 9581 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जबकि 42 ने बूस्टर तथा 15 से 18 वर्ष के 607 किशोरों ने वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी