50 किलो चमचम नष्ट करवाई, चार सैंपल भरे

त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला फूड सेफ्टी विभाग की टीन ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में छापामारी करके वहां चार प्रकार की मिठाइयों के सैंपल भरे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 07:51 PM (IST)
50 किलो चमचम नष्ट करवाई, चार सैंपल भरे
50 किलो चमचम नष्ट करवाई, चार सैंपल भरे

संवाद सहयोगी, मोगा : त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला फूड सेफ्टी विभाग की टीन ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में छापामारी करके वहां चार प्रकार की मिठाइयों के सैंपल भरे हैं। वहीं बिना मान्यता प्राप्त रंगों का प्रयोग करके बनाई गई 50 किलो चमचम को नष्ट करवाया है।

जिला फूड असिस्टेंट डॉ. हरप्रीत कौर व फूड इंस्पेक्टर डॉ. जतिदर विर्क ने बताया कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर स्वच्छता अभियान व तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के अधीन कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में मिठाई बनाने वाली दुकानों पर छापामारी करके चार मिठाइयों के सैंपल लिए हैं। वही गैर मान्यता रंगों का प्रयोग करके बनाई गई 50 किलों चमचम को नष्ट करवाया है।

chat bot
आपका साथी