शिविर में 31 यूनिट किया रक्तदान

मोगा सिविल अस्पताल में शिवनिया स्किल सेंटर व आदि धर्म समाज द्वारा शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह को समर्पित पहला रक्तदान शिविर लगाया गया। ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर की शिवनिया स्किल सेंटर के डायरेक्टर रिकू व आदि धर्म समाज मोगा के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार व आधस यूथ विग मोगा के जिला अध्यक्ष सोनू सचदेवा ने अगुआई की। इस दौरान 31 यूनिट रक्तदान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 10:41 PM (IST)
शिविर में 31 यूनिट किया रक्तदान
शिविर में 31 यूनिट किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, मोगा

सिविल अस्पताल में शिवनिया स्किल सेंटर व आदि धर्म समाज द्वारा शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह को समर्पित पहला रक्तदान शिविर लगाया गया। ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर की शिवनिया स्किल सेंटर के डायरेक्टर रिकू व आदि धर्म समाज मोगा के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार व आधस यूथ विग मोगा के जिला अध्यक्ष सोनू सचदेवा ने अगुआई की। इस दौरान 31 यूनिट रक्तदान किया गया।

इस मौके पर आधस के जिला प्रधान अर्जुन कुमार व सोनू सचदेवा जिला प्रधान आधस यूथ विग ने कहा कि सरकार के आदेश को लेकर उन्होंने सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया है। इस शिविर का उद्घाटन बरजिदर सिंह भुल्लर डीएसपी (सिटी) मोगा व सोनू वाहिद प्रधान आल इंडिया उल्मा मसाइख बोर्ड मोगा व खेमचंद पंजाब प्रधान भारतीय रैगर महासभा ने किया। इस मौके पर बलवीर सिंह एसएचओ व एएसआइ सतनाम सिंह व गुरमीत सिंह मीत घोलिया खुर्द पंजाब प्रधान महावीर सेना यूथ विग व मोहम्मद हबीब जिला प्रधान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच अल्पसंख्यक मोर्चा मोगा ने सभी रक्तदानियों को सर्टिफिकेट देकर व बैज लगा कर सम्मानित किया।

अर्जुन कुमार ने बताया कि इस दौरान कुल 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसमें सिविल अस्पताल मोगा के ब्लड बैंक के इंचार्ज स्टीफन व ब्लड बैंक की पूरी टीम ने सहायता की है। वहीं शिवनिया स्किल सेंटर की डायरेक्टर रिकू व आदि धर्म समाज मोगा के जिला प्रधान अर्जुन कुमार ने धन्यवाद करते हुए सभी रक्तदानियों को सम्मानित भी किया।

इस मौके पर मंगत राम इंदोरा, सुनील खन्ना, विशाल राजपूत, कुलदीप सिंह, आशा राजपूत आधस जिला कन्वीनर मोगा, कोमल वर्मा, रवि कुमार, नीशू टंढ, प्रभजोत कौर ऑफिस इंचार्ज शिवनिया स्किल सेंटर मोगा, जसविदर सिंह, जसपाल सिंह, कुलदीप सिंह व एएसआइ चमकौर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी