नहर से मिला युवक का शव

संवाद सहयोगी, बधनी कलां गांव रसूलपुर से गत 22 जुलाई से लापता हुए युवक का शव कस्बा बधनी कलां के प

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 07:47 PM (IST)
नहर से मिला युवक का शव

संवाद सहयोगी, बधनी कलां

गांव रसूलपुर से गत 22 जुलाई से लापता हुए युवक का शव कस्बा बधनी कलां के पास से बहती नहर से मिला है। दूसरी ओर पुलिस ने युवक को धमकाने के आरोप में दो महिलाओं समेत चार पर मामला दर्ज किया है। थाना बधनी कलां के हवलदार कंवलजीत ¨सह ने बताया कि 22 वर्षीय युवक बारू ¨सह पुत्र प्रितपाल ¨सह निवासी गांव रसूलपुर जगराओं 22 जुलाई से घर से लापता था। जिसका शव मंगलवार की सुबह जैतो नहर बधनी कलां के पास से मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सुचना देकर शव का पोस्ट मार्टम करवाने के बाद परिजनो के हवाले कर दिया। जबकि युवक को धमकाने के आरोप में सत्ता पुत्र दर्शन ¨सह, लख¨वदर पुत्र जसवीर सिह, रानी पत्नी सुखदेव जश्न कौर पत्नी सुखदेव ¨सह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी