मेघा ने कहा, फिजिक्स की अध्यापक बन करेगी मां का सपना पूरा

तरलोक नरूला, मोगा 10वीं के नतीजों में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली डीएन माडल स्कूल की छात्रा मेघा

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 01:08 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 01:08 AM (IST)
मेघा ने कहा, फिजिक्स की अध्यापक बन करेगी मां का सपना पूरा

तरलोक नरूला, मोगा

10वीं के नतीजों में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली डीएन माडल स्कूल की छात्रा मेघा का कहना है की उनकी माता सरकारी अध्यापक है। जिसके चलते वह फिजिक्स की अध्यापक बनकर अपनी मां का सपना पूरा करेगी। उसने इसी स्कूल में प्लस वन में नॉन मेडिकल में एडमिशन ले ली है। मेघा ने बताया की इस उपलब्धि में उसके पिता संजीव बांसल व माता सुमन लता आदि का सहयोग रहा। वहीं ¨प्रसिपल सुरजीत कौर का आशीर्वाद रहा। आगे भी वह इसी तरह लगन से पढ़ाई कर नया इतिहास रचेगी।

chat bot
आपका साथी