पूर्व स्वतंत्रता सेनानी डॉ. थापर को दी श्रद्धांजलि

संस, मोगा प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गवासी डॉ. शाम लाल थापर जी की 41वीं बरसी शनिवार को थापर

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 01:01 AM (IST)
पूर्व स्वतंत्रता सेनानी डॉ. थापर को दी श्रद्धांजलि

संस, मोगा

प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गवासी डॉ. शाम लाल थापर जी की 41वीं बरसी शनिवार को थापर संस्थान में श्रद्धा -भावना से मनाई गई। इस मौके पर उनकी फोटो पर फूल भेंट कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. मालती थापर ने कहा कि देशभगतों की कुर्बानियों के चलते देश आजाद हुआ है परन्तु दुख की बात यह है कि हमारे आज के राजनीतिज्ञ देश को तरक्की की तरफ नहीं बल्कि पीछे की तरफ ले जाकर ज्यादा खुशी महसूस कर रहे हैं। समाज अंदर जो एक दूसरे प्रति कड़वाहट और नफरत का माहौल पैदा हो रहा है यह बहुत ही गलत है। जिसके साथ पिछड़े और शोषित वर्ग को उपर उठाने की ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा। डॉ. शाम लाल थापर ने हमेशा दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे ले जाने के लिए काम किया था। वह हर काम करने लगे वह यह सोचते थे कि इस गरीब का कुछ फायदा हो सके। उन्होंने कहा हमें अपनी सोच बदलनी चाहिए कि हर एक को सामाज अंदर बराबरी का सपना साकार हो सके। वहीं डॉ. पवन थापर ने कहा कि अगर हम अपने समाज को बचाना है कि हमें नशों के खिलाफ भी युद्ध स्तर पर काम करना पड़ेगा। कोई नशा सेवन करने वाला मनुष्य खुद बुरा नहीं होता परन्तु उसकी दिमागी - सामाजिक परेशानियों का फायदा उठाते हुए नशे के व्यापारी उनको अपना शिकार बनाते है। जिसके साथ परिवार के परिवार तबाह हो जाते हैं। इस मौके पर डॉ. मालती थापर पूर्व मंत्री पंजाब, डॉ. पवन थापर, डॉ. तनुज थापर, डॉ. अंजली सहगल थापर, डॉ. अवतार ¨सह,शिव नाथ शर्मा, जगसीर ¨सह जगह, गुरदर्शन ¨सह अन्य स्टाफ शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी