चौकीदार को मारपीट कर राइफल छीनी

जेएनएन,मोगा कस्बा निहाल ¨सह वाला रोड पर पंजाब एग्रो गोदाम के चौकीदार को मारपीट कर अज्ञात लोगों ने

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 05:51 PM (IST)
चौकीदार को मारपीट कर राइफल छीनी

जेएनएन,मोगा

कस्बा निहाल ¨सह वाला रोड पर पंजाब एग्रो गोदाम के चौकीदार को मारपीट कर अज्ञात लोगों ने राइफल छीन ली। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन 60 वर्षीय कपूर ¨सह निवासी नत्थोके ने बताया कि वह कस्बा निहाल ¨सह वाला रोड पर पंजाब एग्रो के गोदाम में गांव फूलेवाला निवासी इकबाल ¨सह के साथ चौकीदारी करता है। बुधवार को दोनों चौकीदारी कर रहे थे तो सात आठ अज्ञात लोग दीवार फांद कर गोदाम आए और धक्कामुक्की करने लगे। उन्होंने मारपीट कर 12 बोर की राइफल छीन ली और फरार हो गए। बाद में उसे घरवालों ने मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा। मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।

chat bot
आपका साथी