चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है..

जागरण न्यूज नेटवर्क, मोगा जय मां वैष्णो देवी क्लब भीम नगर कैंप की ओर से चौथे भगवती जागरण का आयोजन

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 09:49 PM (IST)
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है..

जागरण न्यूज नेटवर्क, मोगा

जय मां वैष्णो देवी क्लब भीम नगर कैंप की ओर से चौथे भगवती जागरण का आयोजन श्रद्धा से करवाया गया। सर्वप्रथम पंडित विनोद कुमार शास्त्री की अगुआई में विधायक जोगिंदर पाल जैन के सुपुत्र नगर निगम के मेयर अक्षित जैन, पीए हकीकत राय गुलाटी, बाबा कुलदीप नाथ एवं पार्षद अशोक धमीजा ने नवग्रह पूजन एवं ज्योति प्रज्वलित की रस्म अदा की। जबकि गणपति पूजन पार्षद राकेश कुमार बजाज काला की तरफ से किया गया। स्टेज उद्घाटन पार्षद मंजीत धम्मू एवं प्रिंस तनेजा अप्पू द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर दरबार उद्घाटन सदा बहार लंगर ट्रस्ट के अध्यक्ष सोनू ग्रोवर एवं लंगर उद्घाटन शिव महिमा वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष सोनू छाबड़ा, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. हरजोत कमल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। समूह मेहमानों ने मां भगवती के दरबार में पूजा-अर्चना कर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। मां भगवती की स्तुति मास्टर हर्ष शर्मा ने करते हुए रंग बरसे दरबार मैय्या जी तेरे रंग बरसे.., चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.., इत्यादि भेंटों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। जागरण में मां भगवती का रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। मंच का संचालन मिंटू मंडेला ने किया। इस अवसर पर नीरज बठला, समीर जैन, मनोहर पोपली, राजेश अरोड़ा, प्रिंस, डिंपल, जयदीप गांधी, क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार माहना, बिट्टू बत्तरा, हैपी जस्सल, सुनील गाबा, बिट्टू, साजन अरोड़ा, दीप सहगल, हरीश गाबा, रामपाल धवन, अमरजीत अंबी आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी