ऑनर किलिंग : दामाद की गोली मारकर हत्या

शमिन्द्र मनी, मोगा (बधनी कलां) कस्बा बधनी कलां के राऊके रोड स्थित बस्ती में बुधवार को प्रेम विवाह

By Edited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 01:03 AM (IST)
ऑनर किलिंग : दामाद की गोली मारकर हत्या

शमिन्द्र मनी, मोगा (बधनी कलां)

कस्बा बधनी कलां के राऊके रोड स्थित बस्ती में बुधवार को प्रेम विवाह कराने वाले युवक की रंजिशन उसके साले व ससुर ने साथियों सहित पहले तलवारों से प्रहार कर दोनों हाथ काट दिए और फिर गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के कदौरान सड़क पर काफी भीड़ भी थी। वहीं, घटना के बाद संबंधित सड़क किनारे के सभी दुकानदार दुकानें बंद करके चले गए।

कस्बा बधनी कलां निवासी मंदीप कौर ने बताया है कि उसका गुलाब सिंह पुत्र मेजर सिंह के साथ पिछले पांच-छह साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था। जिसके चलते उन्होंने 4 नंवबर, 2014 को घर से भागकर हाईकोर्ट में जाकर शादी कर ली थी। इसके बाद वह कुछ दिनों तक पुलिस सुरक्षा में प्रोटेक्शन हाउस मोगा में रहे। इसके बाद दंपती गुलाब सिंह की बुआ गांव नथौके निवासी के पास जाकर रहने लगे थे। इसी बीच गुलाब सिंह की माता छिंदर कौर अचानक बीमार हो गई थी। जिसके चलते वह अपने पति गुलाब सिंह के साथ छह दिन पहले ही बधनीकलां अपने घर आकर रहने लगे थे।

मंदीप कौर ने बताया है कि मायके परिवार वाले उससे व उसके पति गुलाब सिंह से रंजिश रखते थे। इसके कारण बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे उसके पति अपने साथियों सहित घर से बाहर निकले। इतने में उसका भाई गुरमीत सिंह व पिता सेवक सिंह अपने कुछ साथियों सहित तलवारों व असलहा से लैस होकर पहुंचे। इसी बीच पति के दोस्त मौका पाकर भाग गए।

इसके बाद आरोपियों ने पहले उसके पति पर तलवारों से कई प्रहार किए। इस दौरान उनके दोनों हाथ काट दिए। इसके बाद उसका पति सड़क पर गिर गया। इतने में पिता व भाई ने .12 बोर बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार जिस समय गुलाब सिंह की आरोपियों द्वारा हत्या की गई, उस समय बड़ी संख्या में लोग वहां खड़े होकर तमाशा देख रहे थे। किसी ने आगे बढ़कर गुलाब सिंह को बचाने का प्रयास नहीं किया। घटना के बाद राऊके रोड पर स्थित दुकानदार दुकानें बंद करके चले गए।

दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी गुरचरण सिंह, थाना बधनीकलां के प्रभारी गुरमिंदर सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के दोस्त लालद्दीन पुत्र नयाजद्दीन के बयान पर मृतक के साले गुरमीत सिंह, ससुर सेवक सिंह, चचेरे सालों कमल सिंह, अवतार सिंह, सुलखण सिंह व जफर इकबाल के खिलाफ हत्या व आ‌र्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

--------------

पहले हुआ था ससुर व दामाद में विवाद

गुलाब सिंह की हत्या से लगभग आंधा घंटा पहले वह लोपो चौक में कही जा रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात अपने ससुर सेवक सिंह से हो गई। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होने पर उनमें विवाद हो गया। इसके बाद गुलाब सिंह की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार हत्यारोपी सेवक सिंह मार्किट कमेटी में चौकीदार है।

chat bot
आपका साथी