विजयी उम्मीदवार पराजित समझ लौटा घर, बुलाया वापस

जागरण संवाददाता, मोगा स्थानीय आइटीआइ के मतगणना केंद्र में स्थिति उस समय विस्मयजनक बन गई जब वार्ड न

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 01:02 AM (IST)
विजयी उम्मीदवार पराजित समझ लौटा घर, बुलाया वापस

जागरण संवाददाता, मोगा

स्थानीय आइटीआइ के मतगणना केंद्र में स्थिति उस समय विस्मयजनक बन गई जब वार्ड नंबर 43 से आजाद उम्मीदवार जरनैल सिंह खुद को पराजित समझ घर को लौट गया। उसने बताया कि वह कुछ वोट से हार गया है। जब दैनिक जागरण के सीनियर पत्रकार ने मतगणना बोर्ड पर आंकड़े देखे तो जरनैल के मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। इस पर उसे वापस बुला उसे विजयी होने की जानकारी दी गई। इसके लिए उसने दैनिक जागरण का आभार जताया।

अपनी विजय से उत्साहित पूर्व सरपंच जरनैल सिंह ने बताया कि मतगणना पूरी होने के उपरांत उसका विरोधी उम्मीदवार लखबीर सिंह फोटो आदि खिंचवाने लग गया। इस पर उसने समझा कि वह विजयी हो गया है। जरनैल का विरोधी भी जरनैल के चले जाने पर अपने आपको विजयी समझने लग गया था। ऐसे में उसे वापस बुलाकर बताया गया कि वह जीत चुका है। जरनैल ने डीसी परमिंदर सिंह गिल से भी यह कहते हुए अपनी जीत की पुष्टि की कि उसका विरोधी तो गांव में जश्न मना रहा है। डीसी द्वारा जरनैल के विजयी होने की पुष्टि के बाद वह खुशी से समर्थकों समेत रवाना हुआ।

chat bot
आपका साथी