वोटरों को शराब व रुपये से खरीदने को लेकर हाथापाई

प्रकाश गर्ग, निहाल सिंह वाला कस्बा निहाल सिंह वाला नगर पंचायत के बुधवार को होने वाले चुनाव के लिए

By Edited By: Publish:Wed, 25 Feb 2015 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 25 Feb 2015 01:10 AM (IST)
वोटरों को शराब व रुपये से खरीदने को लेकर हाथापाई

प्रकाश गर्ग, निहाल सिंह वाला

कस्बा निहाल सिंह वाला नगर पंचायत के बुधवार को होने वाले चुनाव के लिए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोड़-तोड़ की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत शराब व रुपये बांटने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 13 वार्डो के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर सोमवार रात अकाली उम्मीदवार के समर्थक द्वारा पशु अस्पताल के बाहर मतदाताओं को अकाली उम्मीदवार के पक्ष में मत डालने के लिए एक कार्यकर्ता शराब व रुपये बांट रहा था। इस बात का पता जब विरोधी पक्ष के उम्मीदवारों को चला, तो मौके पर अकाली कार्यकर्ता व विरोधी पक्ष के लोगों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। मामला बिगड़ता देख किसी ने पुलिस को सूचित किया और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त अकाली कार्यकर्ता को वहां से भगा दिया। वहीं, पुलिस ने उपस्थित लोगों को शांत कर अपने-अपने घरों को भेज दिया। जानकारी के अनुसार रुपये बांटने वाला व्यक्ति कस्बे में मनियारी की दुकान करने वाला रूपा नामक अकाली कार्यकर्ता है।

दूसरी ओर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बा निहाल सिंह वाला के 13 में दो वार्डो 3 व 6 को अति संवेदनशील घोषित किया है।

उधर, डीएसपी गुरचरण सिंह ने बताया कि सोमवार रात की उक्त घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। वह इस बारे में पता लगाकर अगली कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी