तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड

जासं, मोगा थाना सिटी वन पुलिस ने वीरवार को कुख्यात शॉर्प शूटर दविंदर सिंह के भागने के मामले में ल

By Edited By: Publish:Fri, 23 Jan 2015 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jan 2015 01:00 AM (IST)
तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड

जासं, मोगा

थाना सिटी वन पुलिस ने वीरवार को कुख्यात शॉर्प शूटर दविंदर सिंह के भागने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी तीनों आरोपी पुलिस कर्मियों को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया। जहां उनको चार फरवरी तक जेल भेज दिया गया है।

उधर, आरोपी पुलिस कर्मियों एएसआइ जसवंत सिंह, हवलदार सवरन सिंह व वरिंदर सिंह के वकील ने अदालत में याचिका दायर कर जमानत मांगी है, जिस पर अगली सुनवाई 27 जनवरी रखी गई है। उधर, फरार कैदी दविंदर सिंह व उसके चार साथियों का अभी तक सुराग नहीं लग सका है।

उधर, बताया जा रहा है कि लुधियाना पुलिस ने एएसआइ जसवंत सिंह, हवलदार सवरन सिंह व व¨रदर सिंह को संस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा कैदी के फरार होने संबंधी विभागीय जांच शुरू कर दी हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार वीरवार की शाम को एसएसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें फरार कैदी दविंदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारी से बात कर योजना बनाई गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी