पंजाब रोडवेज मुलाजिमों ने मांगों को लेकर की गेट रैली

संस, मोगा पंजाब रोडवेज मुलाजिमों ने सांझी एक्शन कमेटी के आह्वान पर पंजाब रोडवेज मोगा डिपो में वीरव

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 07:38 PM (IST)
पंजाब रोडवेज मुलाजिमों ने मांगों को लेकर की गेट रैली

संस, मोगा

पंजाब रोडवेज मुलाजिमों ने सांझी एक्शन कमेटी के आह्वान पर पंजाब रोडवेज मोगा डिपो में वीरवार को गेट रैली की। रैली को संबोधित करते हुए पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन एटक के प्रदेश उप प्रधान दर्शन सिंह टूटी व रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव रशपाल सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को ट्रांसपोर्ट मंत्री, डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट व रोडवेज के उच्च अधिकारियों की एक्शन कमेटी से बैठक कर फैसला किया गया था कि 60 कर्जामुक्त पनबसों को रोडवेज में बदलने के बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। बाकी रहती कर्जामुक्त बसों को रोडवेज में दिसंबर व जनवरी में शामिल कर दिया जाएगा। मृतक कर्मचारियों के वारिसों को 3 दिसंबर को नियुक्तिपत्र दिए जाएंगे। 305 नई बसों को पनबस में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मांगों की ओर सरकार ने ध्यान न दिया तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर पंजाब गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन एटक ब्रांच मोगा के प्रधान बचित्र सिंह, सीनियर उप प्रधान इंद्रजीत सिंह भिंडर, महासचिव सुरेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रीतम सिंह, रोडवेज कर्मचारी दल के प्रधान चनन सिंह, महासचिव गुरमेल सिंह राउके, इंटक प्रधान खुशपाल सिंह, महासचिव कुलदीप चंद हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी