लोक अदालत में 60 में से 40 केसों का निपटारा

जेएनएन, मोगा लोगों को जल्दी इंसाफ दिलवाने के उद्देश्य से जिले में नौ बैंच में लोक अदालत लगाई गई।

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 07:34 PM (IST)
लोक अदालत में 60 में से 40 केसों का निपटारा

जेएनएन, मोगा

लोगों को जल्दी इंसाफ दिलवाने के उद्देश्य से जिले में नौ बैंच में लोक अदालत लगाई गई। जिसमें मोगा की अदालत परिसर में आठ तथा निहाल सिंह वाला में एक बैंच लगाई गई। इस दौरान एडिशनल सेशन जज मंजू राणा की अदालत में लगे 3 मामलों में से तीन केसों का निपटारा करते हुए 10 लाख 54 हजार 970 रुपये के अवार्ड पारित किए गए। इसी तरह एडिशनल सैशन जज गुरजंट सिंह की अदालत में एक केस का निपटारा किया गया। एडिशनल चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट संजीता की अदालत में 19 मामलों में से 16 केसों का निपटारा कर 82 लाख 71 हजार 958 रुपये के अवार्ड पास किए गए। ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट सीनियर डिवीजन प्रशांत वर्मा की अदालत में लगे 6 केसों में से पांच केसों का निपटारा कर 60 लाख 88 हजार 888 रुपये के अवार्ड पास किए गए। ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट जूनियर डिवीजन अमनदीप कौर की अदालत में लगे 8 में से 3 केसों का निपटारा कर दो लाख रुपये के अवार्ड पारित किए गए। ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट जूनियर डिवीजन गुरजीत कौर ढिल्लों की अदालत में 7 में से 4 केसों का निपटारा कर 7 लाख 47 हजार 341 रुपये के अवार्ड पास किए गए। इसी तरह ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट सीनियर डिवीजन प्रतिमा महाजन की अदालत में 7 में से 4 केसों का निपटारा किया गया। इसके साथ ही निहाल सिंह वाला में लगी एडीशनल सीनियर डिवीजन मैजिस्ट्रेट इंद्र सिंह की अदालत में लगे 9 में से 4 केसों का निपटारा करते हुए 52 लाख 26 हजार 782 रुपये के अवार्ड पास किए गए।

chat bot
आपका साथी