एटीएम लूट 2014

By Edited By: Publish:Mon, 22 Sep 2014 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 01:02 AM (IST)
एटीएम लूट 2014

टाइम लाइन

2014

23 मई : मलोट में सिंडीकेट बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले जाने का प्रयास।

25 मई : फरीदकोट में दोपहर से शाम तक एटीएम में पासवर्ड डालकर बरगाड़ी कस्बे में साढ़े पांच लाख, जैतो में एटीएम से आठ लाख और सादिक कस्बे में पांच लाख रुपये निकाल लिए गए।

26 मई : गिद्दड़बाहा में भट्ठी वाला मोड़ पर स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के एटीएम को तोड़कर कैश चुराने का प्रयास।

14 जून : मंडी किलियांवाली में रात को एटीएम उखाड़ ले गए। उसमें में 11 लाख रुपये थे।

29 जुलाई : मोगा में अमृतसर रोड के पास स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम को काटकर सात नकाबपोश युवक सात लाख 22 हजार लूट कर ले गए थे।

27 अगस्त : मोगा के गांव घलकलां स्थित आइएसएफ कॉलेज के बाहर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटकर नकाबपोश लुटेरों ने एक लाख 78 हजार की राशि लूट ली।

3 सितंबर : फाजिल्का में सबसे व्यस्ततम मार्ग अनाज मंडी व थाना सदर से कुछ ही दूरी पर स्थित विजया बैंक का एटीएम चुरा लिया। एटीएम में 19 हजार 800 रुपये थे।

12 सितंबर : गिद्दड़बाहा में एक बार फिर से लुटेरों ने कॉरपोरेशन बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया।

17 सितंबर : लुधियाना में जगराओं के नजदीकी गांव गिदड़विंडी में लुटेरे बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़कर 5 लाख उड़ा ले गए।

21 सितंबर : मोगा के कस्बा कोटईसे खां में लुटेरे अमृतसर रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़ ले गए। एटीएम में करीब 22 लाख रुपये थे।

chat bot
आपका साथी