रोडवेज का जीएम 15 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 02:39 AM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 02:39 AM (IST)
रोडवेज का जीएम 15 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

जागरण न्यूज नेटवर्क, मोगा : विजिलेंस विभाग ने रोडवेज के जनरल मैनेजर को बुधवार दोपहर किलोमीटर स्कीम के तहत चार बसें चलाने के एवज में कथित तौर पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया। सुखदीप सिंह ने 20 दिन पहले मोगा में जीएम का चार्ज लिया था।

जानकारी के अनुसार, बठिंडा निवासी खुशकरण सिंह ने बताया कि सरकार की किलोमीटर स्कीम के तहत उसकी दो बसें पहले से चल रही हैं। उसने 14 अगस्त को दो बसें बॉडी लगवाकर तैयार करवा ली। किलोमीटर स्कीम में दो नई बसें चलाने के लिए उसने मोगा के पंजाब रोडवेज के जरनल मैनेजर सुखदीप सिंह से संपर्क किया। अधिकारी ने उससे प्रति बस 20 हजार रुपये तथा प्रति महीना पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी। उसने 19 अगस्त को जीएम को पांच हजार रुपये दिए, तिस पर भी वह नहीं माने और रोजाना किसी न किसी को भेजकर उससे रुपये मांगने लगे। 15 हजार रुपये देने के लिए बुधवार का दिन तय किया। उसने इसके बारे में डीएसपी (विजिलेंस) को शिकायत दी, जिन्होंने उसे रंग लगे नोट दिए।

खुशकरण के अनुसार, उसने जरनल मैनेजर के कार्यालय में जाकर उनको 15 हजार रुपये की रिश्वत दी, जिसे उन्होंने अपने दराज में रख लिए। तुरंत बाद विजिलेंस टीम ने रिश्वत की राशि के साथ जीएम को गिरफ्तार कर लिया।

विजिलेंस विभाग के डीएसपी सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि निजी बस ऑपरेटरों से लेकर विभागीय कर्मचारी भी इस अफसर से दुखी थे। इन्होंने 20 दिन पहले मोगा में जीएम पद का चार्ज संभाला है।

chat bot
आपका साथी