बाबा दामूशाह कमेटी के सदस्य से मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 04:47 PM (IST)
बाबा दामूशाह कमेटी के सदस्य से मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

संस, मोगा

थाना कोटईसे खां पुलिस ने गांव लौहारा स्थित फक्कर बाबा दामूशाह कमेटी के सदस्य को जान से मारने की धमकी देने और मारपीट केआरोप में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। एएसआइ अवनीत सिंह ने बताया कि मनजिंदर सिंह निवासी लौहारा ने पुलिस बयान में आरोप लगाया कि वह फक्कर बाबा दामू शाह कमेटी का सदस्य है। 14 अगस्त की सुबह आठ बजे गांव के ही गुरसेवक सिंह, हरजीवन सिंह ने उसको सड़क पर गाली निकाली तथा उसे जान से मारने की धमकी देने समेत व्हट्सएप पर बाबा दामूशाह कमेटी सदस्यों को अश्लील गालियां लिखकर भेजी गई।

एएसआइ ने बताया कि पुलिस ने मनजिंदर सिंह के बयान पर गुरसेवक सिंह व हरजीवन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी