द रैनेसा स्कूल मानसा में खगोल विज्ञान विषय पर वर्कशॉप करवाई

द रैनेसा स्कूल मानसा में बुधवार को खगोल विज्ञान विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 05:51 PM (IST)
द रैनेसा स्कूल मानसा में खगोल विज्ञान विषय पर वर्कशॉप करवाई
द रैनेसा स्कूल मानसा में खगोल विज्ञान विषय पर वर्कशॉप करवाई

जासं, मानसा : द रैनेसा स्कूल मानसा में बुधवार को खगोल विज्ञान विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फार एस्ट्रोनोमी एंड एस्ट्रो फिजिक्स पूना के माहिर शिवयोम गुप्ता के नेतृत्व में स्कूली बच्चों व स्टाफ ने वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में 32 विद्यार्थी और 15 अध्यापकों ने हिस्सा लिया। वर्कशॉप के दौरान विद्याíथयों और अध्यापकों को दूरबीन से विभिन्न ग्रह और चंद्रमा को नजदीक से देखने का मौका मिया। वर्कशॉप का आयोजन विज्ञान विभाग के प्रमुख राकेश कुमार और विज्ञान विभाग की पहल कदमी के साथ हुआ। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि स्कूली पढ़ाई व शोर शराबे से मुक्त और हमारे रोजमर्रा की जिदगी के साथ जोड़ने के लिए भविष्य में मैनेजमेंट ऐसे प्रोगराम आयोजित करती रहेगी।

chat bot
आपका साथी